अस्सी घाट पर प्राचीन अस्सी संगमेश्वर का मंदिर स्थित है। पंचक्रोशी यात्रा के दौरान यात्री इस मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए आते हैं। इस मंदिर की बनावट सामान्य है। मंदिर में आमने-सामने दो दरवाजे हैं जबकि दो तरफ बड़ी-बड़ी खिड़कियां लगी हुई हैं। इस मंदिर के गर्भगृह में पांच शिवलिंग स्थापित हैं। वहीं मंदिर की दीवारों पर हनुमान जी सहित अन्य देवताओं की मूर्तियां लगी हुई है। दर्शनार्थियों के लिए यह मंदिर प्रातःकाल 5 से दोपहर 11 बजे तक एवं सायं 4 से रात 9 बजे तक खुला रहता है। महाशिवरात्रि एवं सावन महीने में काफी संख्या में लोग दर्शन-पूजन करते हैं। इस दौरान मंदिर में भक्त रूद्राभिषेक भी कराते हैं। अस्सी चौराहे से यह मंदिर घाट की ओर कुछ ही दूर पर है।