काशी में स्थित 56 विनायक में से एक हैं अर्क विनायक। सुख समृद्धि एवं लाभ के अधिष्ठाता और विघ्नहरता के रूप में विनायक की पूजा-अर्चना होती है। अर्क विनायक के रूप में भगवान गणेश अपने भक्तों की रक्षा करते हैं। कहा जाता है कि धार्मिक नगरी काशी में रहने वाले या यहां दर्शन-पूजन करने आये श्रद्धालुओं को अर्क विनायक का दर्शन अवश्य करना चाहिए। गुरू पूर्णिमा के दिन अर्क विनायक के मंदिर में दर्शनार्थियों का तांता लगा रहता है। इस दौरान मंदिर को भव्य ढंग से सजाया जाता है। यह मंदिर 2/17 तुलसीघाट पर स्थित है। इनका मंदिर तो बेहद छोटा है लेकिन उसमें स्थापित मूर्ति काफी बड़ी है जिसके दर्शन से एक असीम उर्जा मिलती है। यह मंदिर दर्शन-पूजन के लिए हर समय खुला रहता है। मंदिर गंगा जी के बेहद करीब है जिसकी वजह से गंगा जी की धारा को भी आसानी से देखा जा सकता है।